सन्धि से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


सन्धि (Sandhi) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

21. 'कवीश्वर' शब्द का सही सन्धि-विच्छेद बताइए?
(A) कवि + ईश्वर
(B) कविश + वर
(C) कवि + इश्वर
(D) कवी + ईश्वर
उत्तर- (A)

22. कौन- से शब्द में व्यंजन सन्धि हैं?
(A) देवर्षि
(B) जानकीश
(C) वागीश
(D) कवीश
उत्तर- (C)

23. 'पंजाब' शब्द का सही सन्धि-विच्छेद क्या हैं?
(A) पंज + आब
(B) पंजा + ब
(C) पंच + आब
(D) पंचा + ब
उत्तर- (C)

24. व्यंजन संधि के उदाहरण हैं?
(A) उल्लस, संगम, तथास्तु
(B) सम्भावना, सद्भावना, बहिष्कार
(C) वातावरण, उल्लास, संस्कृत
(D) उल्लास, संगम, सम्भावना
उत्तर- (D)

25. 'उच्छवास' का सही सन्धि-विच्छेद है?
(A) उत् + श्वास
(B) उत् + छवास
(C) उच् + श्वास
(D) उच् + छवास
उत्तर- (A)

26. दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार को कहते हैं?
(A) सन्धि
(B) समास
(C) उपसर्ग
(D) प्रत्यय
उत्तर- (A)

27. सन्धि के प्रकार होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर- (C)

28. 'राकेश' का सही सन्धि-विच्छेद हैं?
(A) राके + ईश
(B) राक + एश
(C) राका + ईश
(D) राका + इश
उत्तर- (C)

29. 'भानूदय' में प्रयुक्त सन्धि का नाम हैं?
(A) गुण सन्धि
(B) दीर्घ सन्धि
(C) व्यंजन सन्धि
(D) वृद्धि सन्धि
उत्तर- (B)

30. 'अति + आचार' सन्धि-विच्छेद हैं?
(A) अतिचार का
(B) अत्याचार का
(C) अत्यचार का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)